Site icon

‘डंकी'(Dunki) और ‘सालार'(Salaar) का बॉक्स ऑफ़िस (Box Office) पर ज़बरदस्त कलेक्शन (Collection)

साल 2023 शाहरुख़ (Shah Rukh Khan) के लिए ज़बरदस्त साबित हुआ। उनकी इस साल की तीसरी फ़िल्म ‘डंकी’ (Dunki) को रिलीज़ हुए 13 दिन हो चुके हैं। उनकी इस फ़िल्म को प्रशंसकों का बहुत प्यार मिल रहा है। ‘डंकी’ की लागत 120 करोड़ रु. है। इस फ़िल्म ने अपनी लागत पहले ही हफ़्ते में निकाल ली थी। और अपनी रिलीज़ के 13वें दिन यह भारत में 200 करोड़ रु. और दुनिया भर में 400 करोड़ रु. की कमाई कर चुकी है। फ़िल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) ने पिछले दिनों पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि फ़िल्म का व्यावसायिक रूप से सफल होना अहम है लेकिन निर्देशक को सिर्फ़ इसी को ध्यान में रखकर फ़िल्म नहीं बनानी चाहिए। उन्होंने इस इंटरव्यू में यह भी कहा कि उन्हें इस बात कि ख़ुशी है कि एक्शन फ़िल्मों के दौर में भी लोग इस तरह की फ़िल्मों को पसंद कर रहे हैं। यह फ़िल्म उन लोगों के अवैध प्रवास पर आधारित है जो बेहतर जीवन की तलाश में खतरनाक ‘डंकी रूट’ से सफ़र करते हैं।

‘डंकी’ से पहले शाहरुख की इसी साल रिलीज़ हुई दोनों ब्लॉकबस्टर फ़िल्में, ‘पठान’ और ‘जवान’ बॉक्स ऑफ़िस पर एक-एक हज़ार करोड़ रुपए से ज़्यादा का कारोबार कर चुकी हैं।

दूसरी ओर प्रभास (Prabhas)और श्रुति हसन (Shruti Hassan)अभिनीत निर्देशक प्रशांत नील (Prashanth Neel) की 270 करोड़ रु. की लागत से बनी फ़िल्म ‘सालार (पार्ट-1 सीज़फ़ायर)'(Salaar) ने बॉक्स ऑफ़िस पर तहलका मचा रखा है। इस फ़िल्म ने अब तक दुनिया भर में करीब 650 करोड़ रु. की कमाई कर ली है। वहीं अकेले भारत में ही इसका कलेक्शन करीब 365 करोड़ रु. का हो चुका है। इस फ़िल्म के निर्माता भी होम्बाले फ़िल्म्स हैं जिन्होंने ‘केजीएफ़’ और ‘कान्तारा’ जैसी बेहद सफल फ़िल्में बनाई हैं।

Exit mobile version